चूहों की वीडियो वायरल होने के बाद जिला मेडिकल अस्पताल के अधिकारी हरकत में आ गये है और चूहों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, वायरल वीडियो के बाद अस्पताल की प्रिंसिपल ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और पूरे अस्पताल के चूहों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद हर एक वार्ड में रैट पेपर लगाकर चूहों को पकड़ा जा रहा है, रैट पेपर पर चिपके यह चूहें जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था में व चूहों द्वारा मरीजों का खाना खाने के बाद हुई फजीहत से नाराज प्रिंसिपल ने अस्पताल के सारे चूहे पकड़ने के लिए एक अभियान छेड़ दिया निर्देश मिलते ही अस्पताल के अधिकांश कर्मचारी चूहों को पकड़ने में लग गए। प्रिंसिपल ने आदेश दिया कि अस्पताल मेंएक भी चूहा नजर नहीं आना चाहिए। अब अस्पताल के हर एक वार्ड में चूहों को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है इसमें रेट पेपर लगाकर चूहो को पकड़ा जा रहा है। अब तक दर्जनों चूहे पकड़कर अस्पताल के कर्मचारियों ने इस अभियान को आगे बढ़ाया है। रेट पेपर पर चिपके यें चूहे इससे पहले अस्पताल में खूब पार्टी कर रहे थे। लेकिन अब इन चूहों की शामत आ गई है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नींद से जागे हैं और अब चूहो का सफाया करने में जुट गए हैं, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अस्पताल के मरीज भी संतुष्ट नजर आए हैंl
ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews UPNews HindiNews. trendingnews. latestnews.janadeshbharatnewstodaynews.viralvideo ,