बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में एक युवक को गोली मार दी गई
। 22 वर्षीय नवाजिश पुत्र अकबर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है।
घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है। नवाजिश अम्हेड़ा रोड चांदपुर स्थित एक मदरसे के पास अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी पीछे से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से नवाजिश गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नवाजिश के परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि हल्दौर क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews.viralvideo.upnews.todaynews.janadeshbharatnews ,