बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
कोटद्वार मार्ग स्थित लुक्का धड़ी के पास खनन सामग्री से भरे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रैक्टर चालक राजवीर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में नियमों को दरकिनार कर खनन कार्य संचालित किया जा रहा था।