रिपोर्ट - विजय बघेल
पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का जुआ, 20 जुआरियों को किया गिरफ्तार,एक थार, स्कॉर्पियो एन, अल्टो और दो बाईकें बरामद
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में शुक्रवार देर रात पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस ने खेतों के बीच हो रहे जुआ पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ा पुलिस ने 2 लाख 89 हजार रूपये के साथ एक थार गाड़ी, स्कॉर्पियो एन, अल्टो और दो बाईकें बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सब जुआरियों को जेल भेज दिया।
शनिवार को थाना परिसर में वार्ता करते हुए सीओ अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना मिली कि गांव ऊबती में मुन्ना लाल के ट्यूबल पर एक बड़ा जुआ हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेरावंबंदी शुरू कर दी इस दौरान पुलिस ने हुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ा पुलिस ने जुआरियों के पास से 2 लाख 89 हजार रूपये बरामद किए हैं वहीं जुआरियों की एक थार गाड़ी स्कॉर्पियो एन, अल्टो और दो बाईकें बरामद की है। पूछताछ में जुआरियों ने बताया कि नगला जवाहर निवासी सनोज पंडित द्वारा ये जुआ कराया जा रहा था।
पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों को जेल भेज दिया।
बाइट - सीओ अरुण कुमार चौरसिया
Labels :
#breakingnews ,#Firozabad News ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,